नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा यमुना नदी में भक्तों ने किया स्नान

 

*घर घर माँ की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों ने विधि विधान से किया नवरात्रि पूजन की शुरुआत*

*कौशांबी* नवरात्रि के महीने की शुरुआत होते ही पूरे जिले के भक्त मां की भक्ति में लीन दिखाई पड़ रहे हैं नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा जमुना के विभिन्न घाटों पर भक्तों ने स्नान पर मां की पूजा अर्चना शुरू की है गंगा जमुना स्नान के दौरान नदी किनारे और आसपास के चौराहा में भीड़ बढ़ गई जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान लगातार ड्यूटी पर मुस्तेद रहे और भीड़ नियंत्रित करते रहे गंगा जमुना नदी में स्नान के दौरान जल पुलिस और गोताखोर भी लगातार सक्रिय दिखाई पड़े हैं गंगा जमुना में स्नान करने के बाद भक्तों ने मंदिरों में पूजा अर्चना किया इसके बाद भक्तों ने घर में मां की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से माँ की पूजा अर्चना की है नवरात्रि के प्रथम दिन जगह-जगह पर भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया कन्या पूजन और भोज का आयोजन भी कई स्थानों पर भक्तों ने किया है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!