कौशाम्बी: अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री अरूण कुमार द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसकें क्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी के स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण योजना के अन्तर्गत जनपद के महाविद्यालयों एवं संस्थाओं के छात्राओं को आज टैबलेट वितरण किया गया।
इसी प्रकार महामाया पालिटेक्निक आफ इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 63 टैबलेट, एक्सिस प्राइवेट आईटीआई में 47, कामधेनु प्राइवेट आईटीआई में 38, एसेस प्राइवेट आईटीआई में 83, आरएसएस प्राइवेट आईटीआई कनैली में 41, राध्या सिंह सिंहपुर प्राइवेट आईटीआई में 33, रामसजीवन सिंह महाविद्यालय जयंतीपुर में 17, महर्षि कालेज आफ फारमेसी परसरा भरवारी में 15, श्री बाबू सिंह कालेज आफ फॉरमेसी सयारा में 38 एवं आदर्श प्राइवेट आईटीआई कौशाम्बी में 24 टैबलेट कुल 399 टैबलेट का वितरण किया गया।