*विभाग के खिलाफ ग्रामीण ने धरना प्रदर्शन कर बिल सुधारे जाने की उठाई मांग*
*कौशाम्बी* विद्युत विभाग में मनमानी तरीके से उपभोक्ताओं के बिजली बिल को बना करके उनसे बिल की वसूली की जाती है मनमानी बिलिंग से उपभोक्ताओं में आक्रोश है मंगलवार को अवाना आलमपुर के भारी संख्या में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने जनपद मुख्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन विरोध प्रकट किया है अधिकारियों को पत्र देकर बिल सुधारे जाने की आवाज उपभोक्ताओं ने उठाई है उपभोक्ताओं ने बताया कि 1 किलो वाट के कनेक्शन में 3 किलो वाट की बिल्डिंग की जा रही है जिससे उपभोक्ता परेशान है विल सुधार करने के नाम पर फिर मनमानी घूसखोरी होती है विभाग के मनमानी से पूरा गांव परेशान है।