*करारी कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के बंधवा कल्याण गांव में अरहर के खेत में एक वृद्ध महिला की लाश मिली है जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष बताई जाती है महिला की लाश की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों का मजमा मौके पर लग गया मामले की सूचना पुलिस को दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया है लेकिन काफी प्रयास के बाद महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है गांव के लोगों ने बताया कि बीते 6 दिनों से महिला गांव के बाहर टहल रही थी और देखने से लगता था उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
