कार की टक्कर से पलटा ऑटो, एक की मौत, पांच घायल

कौशाम्बी : कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया गांव के पास नेशनल हाईवे पर ऑटो को कार चालक ने ओवरटेक करते हुए बगल से टक्कर मार दी जिसमें ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में ऑटो सवार एक की मौत हो गई और पांच लोग जख्मी हो गये।

वही कार सवार कार सहित भागने में सफल रहा।
बताया जा रहा है किं प्रयागराज जनपद के मंसूराबाद थाना क्षेत्र के मंसूराबाद के रहने वाले गुलाबचंद 70 वर्ष माधुरी देवी 65 वर्ष अंजू 45 वर्ष सावित्री 70 वर्ष राजेन्द्र प्रसाद 65 वर्ष वह महेंद्र कुमार पुत्र पुरुषोत्तम लाल 50 वर्ष मंगलवार को एक ऑटो से सैनी में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे शाम को दाह संस्कार के बाद वापस मंसूराबाद लौटते समय कोखराज थाना क्षेत्र के कासिया गांव के पास नेशनल हाईवे पर पीछे से सैनी क्षेत्र से आ रही तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते हुए ऑटो को साइड से टक्कर मार दी।

जिसमें ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां महेंद्र कुमार की मौत हो गयी। बाकी पांच लोगों का इलाज चल रहा है सूचना पर पहुंचे कोखराज पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा हैं। परिवार जन को घटना की सूचना दे दी गयी थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!